मूक प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्यकार्य
शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
सिणधरी। भौतिकवादी युग में व्यक्ति चकाचौंध के प्रवाह में बहकर आये दिन पर्यावरण, प्रकृति, स्वास्थ्य व संस्कार के साथ खिलवाड़ करता रहता है पर इस चकाचौध से भी परे कुछ फरिश्ते होते है जो उचित अनुचित का विवेक रखते हुए अपनी सर्वकल्याणकारी संस्कृति के संस्कार को जीवंत करते हुए जरूरतमंद की सेवा, प्रकृति संरक्षण व मूक प्राणियों की सेवा को सदैव प्राथमिकता देते है। ऐसा ही एक कार्य कर दिखाया है स्काउट दिनेश कुमार लुहार ने। कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट दिनेश कुमार ने अपने जन्मदिन मनाने का एक नायाब व अनुकरणीय तरीका निकाला और अपने मित्रों के साथ मिलकर इस तपती गर्मी व लू में पक्षियों के लिए माकूल पानी की व्यवस्था हेतु परिण्डे लगाने का निश्चय किया।
भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी के मानद सचिव दूदाराम चौधरी ने बताया कि देखते ही देखते शुभचिंतकों, कस्बेवासियों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ साथ उपहार के रूप में परिण्डे भेंट करने का अभियान चल पड़ा और सभी मित्रों ने मिलकर सिणधरी कस्बे में संस्कृत स्कूल, जालोर चौराहा, बिजलीघर, योगाश्रम, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना, हनुमान अखाड़ा, हनुमानजी चौराहा गुरुकुल कोचिंग आदि मुख्य स्थलों पर पेड़ो की ठंडी छांव में दर्जनों परिण्डे लगाकर स्थानीयजनो को नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी सौपी गयी। इस अवसर पर राणाराम सोलंकी ने कहा कि आज का युवा दिखावे की जिंदगी में भटकते हुए ऐसे अवसरों पर फिजूलखर्ची के साथ बड़ी पार्टियां, फूहड़ डांस, नशावृत्ति आदि में लिप्त होकर खुशी के पलों को नासूर कर देते है। पर स्काउट दिनेश ने बहुत ही प्रेरक कार्य करते हुए मूक प्राणियों की सेवा का पुण्य कमाने का कार्य किया है। व्यवसायी कानाराम मुंडेल ने भी इस अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए गर्मियों में मूक प्राणियों के लिये चुग्गे पानी की व्यवस्था करने का आव्हान किया। इस अवसर पर रमेश भाटी, श्रीराम, मगाराम सुथार, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, मिश्राराम डोगीयाल, गौतम लुहार, लक्ष्मण दर्जी, राम कुमार, महेश कुमार, संजय, मोती शर्मा, नरेश आदि बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुए सहयोग प्रदान किया।