By
Kamruddin, Shine today
सिवाना(बाड़मेर): 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। वही आज बार एसोशिएशन सिवाना के तत्वाधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट व अधिवक्ताओं एवं प्रशासन अधिकारी द्वारा 14 अप्रैल को न्यायालय में अवकाश होने से आज मनाई गयी।
बार एसोशिएशन सिवाना जिला बाडमेर के मिटिंग हॉल में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति के अवसर पर 14 अप्रैल को न्यायालय में अवकाश होने के कारण आज बुधवार 13 अप्रेल को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सिवाना परिसर में बने बार एसोशिएशन के मिटिंग हॉल में बाबा साहब की जयन्ति मनाने का आयोजन बार संघ सिवाना की ओर से रखा गया। इस मौके पर बाबा साहब की जीवनी एवं देशहित में उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना गजेन्द्रकुमार ( आर. जे. एस), बार संघ सिवाना अध्यक्ष खीमाराम आकबल, तहसीलदार सिवाना गणपतसिंह जोधा, थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना प्रेमाराम, विकास अधिकारी पंचायत समिति सिवाना हनुमानराम चौधरी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सिवाना जितेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व बार अध्यक्ष लादाराम परमार, उमसिंह राठौड, पूनमचंद रामदेव, किशोरीलाल सोनी, जयप्रकाश रामदेव, उपाध्यक्ष बार संघ सिवाना गणपतसिंह गोलिया, कोषाध्यक्ष इमरान खांन, ललित जांगिड, गौतमसिंह राजपुरोहित, अविनाश सोनी, हीराचंद सुथार, त्रिलोकचंद जीनगर, नेहपालसिंह राठौड़, श्रवण जांगिड, कोर्ट रीडर श्रवणसिंह, तहसील कार्यालय सिवाना के रीडर ओमप्रकाश कुमावत, पुलिस थाना सिवाना के हेड कॉस्टेबल जेहाराम, कोर्ट एलसी अशोककुमार विश्नोई, रामबाबु मीणा एवं समस्त कोर्ट स्टाफ की उपस्थिति में बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढाकर बाबा साहब की जयन्ति का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न किया गया ।