नव हिन्दू सवंत्सर वर्ष पर विद्यार्थियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं ।
सिवाना: कस्बे में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना के बहिनों द्वारा कस्बे के मुख्य स्थलों पर रंगोली बनाकर नव हिन्दू सवंत्सर 2079 मनाया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय की बहिनो ने मुख्य स्थलों पर लोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया व रंगोली बनाकर नव संवत्सर का स्वागत करते हुए कस्बे के मुख्य स्थलों पर रंगोली बनायी गई।
कस्बे के अम्बेडकर सर्कल पर नवमी कक्षा की बहिनो ने व गांधी चौक पर सप्तमी कक्षा की बहिनो ने और बस स्टैंड पर कक्षा अष्टमी की बहिनो ने रंगोलियां बनाई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने बताया कि हमें हिन्दू संवत्सर को मनाना चाहिए क्योंकि यही हमारे हिन्दू सनातन धर्म का नव वर्ष होता है इसी संवत्सर पर हमारे हिन्दू पञ्चाङ्ग का गणना होती है और कहा कि जहां जहां पर रंगोलियां बनाई जाएगी वो सबसे कम समय में और सुंदर बनाएंगे और जो रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषिक दिया जाएगा।
नव वर्ष के पूर्व संध्या पर विद्यालय में दीपक जलाकर नव हिन्दू संवत्सर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सह खण्ड कार्यवाह श्यामदास वैष्णव , प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगसिंह, आचार्य, गोदाराम, खेताराम गर्ग, शम्भूदान, व प्राथमिक विद्यालय से किशनलाल, दीपक कुमार, ललिता जी अक्षरा जी,देविका जी व सताराम और विद्यालय की बहिनें मौजूद रही।