जयपुर/ पोकरण। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में कार्यरत मदरसा पैराटीचर्स को माह अप्रैल 2022 से 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ मानदेय मिलेगा। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि बजट में कई गई घोषणाओं की क्रियान्वयन को लेकर अल्पसंख्यक मामलात विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मदरसों में कार्यरत पैराटीचर्स को 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिसके फलस्वरूप विभाग ने अप्रैल 2022 का मानदेय 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ जमा कराने की क़वायद शुरू कर दी है। विभाग ने समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को वृद्धि की हुई राशि के साथ माह अप्रैल 2022 का मानदेय पैराटीचर्स के खाते में जमा कराएं।