आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देना प्रथम उद्देश्य
बाड़मेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोरीमन्ना, आकल, बगते की बेरी, जोरनाड़ा में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की एवं जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रयास कर रही है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों की समस्याएं समय पर निस्तारित की जा सके। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कई प्रकार के नवाचार किए गए हैं, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के लगभग प्रत्येक ब्लॉक पर छात्रावास शुरू कर दिए हैं। चौहटन में राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन पूरा होने के साथ ही छात्रावास शुरू कर दिया है।
बुरहान का तला में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय शुरू कर दिया है, इसी बजट में रामसर के अभे का पार में आवासीय विद्यालय की घोषणा की गई है। यहां भवन निर्माण सहित अन्य संसाधनों पर करीबन 22-22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माणाधीन हैं, शीघ्र ही तैयार हो जाएंगे। जहां भवन नहीं बने हैं वहां विभाग की ओर से अनुदानित छात्रावास संचालित कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में आधारभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भवन निर्माण, फर्नीचर, खेलकूद, पाठ्य सामग्री, कंप्यूटर कक्ष सहित तमाम प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है।
बाड़मेर जिले के विभिन्न मदरसों का पहले चयन किया गया था, जहां भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। हाल ही में जारी की गई सूची में 7 मदरसों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद, नवाज़ दर्श, उप प्रधान सूजा मोहम्मद शाह, टंवर शाह, समद खान धारेजा, के के धारेजा, सांकड़ा बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद, बगते की बेरी सरपंच खुमा राम, पूर्व प्रधान मंगलाराम बिश्नोई, मनोहर बिश्नोई, खान मोहम्मद फ़क़ीर, चंगेज खान, आलम खान, गुलाम मोहम्मद नेगरड़ा,अब्दुला धारेजा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान समेजा सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिधि मौजूद रहे।
किसानों की समस्याएं सुनने गाड़ी रोकी, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश; अल्पसंख्यक मामलात, उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद जिले के दौरे पर रहे। मंत्री आकल से बाड़मेर जा रहे थे तो रास्ते मे बगते की बेरी सरपंच के नेतृत्व में किसानों एवं ग्रामीणों ने जीरे की फसल खराबे की विशेष गिरदावरी एवं अनुदान दिलाने की मांग की। इस पर उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने तुरंत अधिकारियों को कॉल कर विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए।