प्रवासी महासंघ दिल्ली कि ओर रविंद्रसिंह बालावत को भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के सदस्य बनाए जाने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मोकलसर(सिवाना):
मोकलसर कस्बे में आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जालौर के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत को विमानपतन प्राधिकरण के सदस्य बनाए जाने पर मोकलसर में दिल्ली प्रवासी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगासिंह राठौड़ काठाडी एवं अन्य पदाधिकारियों ने रविंद्रसिंह बलावत को मीठा मुंह करते हुए माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
ज्ञात रहे की बालावत अभी भाजपा मे विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। आज सोमवार को मोकलसर आने पर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस मौके पर दिल्ली प्रवासी महासंघ ने जालोर-समदडी-जोधपुर-जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू करने की चर्चा करते हुए रेलवे बोर्ड सदस्य भाजपा नेता रविन्द्रसिंह बालावत के साथ प्रवासी महासंघ दिल्ली के अध्यक्ष गंगासिंह राठौड काठाडी ने अपने साथियो सहित उत्तर-पश्चिम रेल मार्ग पर विचार विमर्श किया।
आगामी 17 फरवरी को रेल्वे बोर्ड कि मिटिंग में जालोर जयपुर दिल्ली रूट के लिए प्रस्ताव रखेगे व पूर्व कि मिटिंग से रविन्द्र सिंह बालावत ने हम सभी साथियो को अवगत कराया। इस मौके पर राजूसिह काबावत, छैलसिह मवडी, अशोक कुमार रूपाणी, विजय माली आदि लोग मौजूद रहे।