अजमेर/ जयपुर/ पोकरण । ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चादर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद ने पेश की। इस दौरान उन्होंने चादर एवं अक़ीदत के फूल पेश कर देश प्रदेश में अमन चैन की दुआएं की। सीएम गहलोत ने उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ख्वाजा साहब ने देश मे सूफ़ीज़म के जरिये अमन चैन एवं भाईचारे का संदेश दिया है। देश के हर वर्ग एवं समुदायों के लोग प्रतिवर्ष अक़ीदत के साथ सीष नवाने अजमेर आते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि ख़्वाजा साहब ने प्रदेश को देश मे एक अलग पहचान दी है। आज देश भर ही नही अन्य देशों के लोग भी ख़्वाजा साहब की बारगाह में हाजरी लगाने आते हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर वही आते हैं, जिन्हें ख़्वाजा बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदायों की बेहतरी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कार्य किये जा रहे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय, छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। मदरसों में आधुनिकता के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भवन निर्माण, कम्यूटर, स्मार्ट क्लासेज, खेलकूद सामग्री सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
अल्पसख्यकों की बेहतरी के लिए नेताओं ने की चर्चा; जयपुर स्थित खासाकोठी होटल में अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद, माइनॉरिटी चेयरमैन खानू खान बुधवाली, विधायक हाकम अली, जियाउर्रहमान सहित अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।