मण्डापुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर में उमड़े ग्रामीण
मण्डापुरा(पचपदरा): गांव व गरीब के साथ ही सर्वहारा वर्ग का कल्याण गांधीजी की परिकल्पना थे। उनका यह सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। राजस्थान सरकार आज भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुकरण करते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। गांधी जयंती के अवसर पर आज से प्रशासन गांवों के संग शिविर का आगाज हुआ है।
ग्रामवासी जागरूक होकर इसमें सहभागी बनें और अपनी शिकायत-समस्याओं का निराकरण करवाएं। ग्राम पंचायत मण्डापुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक जनसमस्याओं व परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए कृतसंकल्पबद्ध है। शिविर में आमजन का उत्साह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ जनपरिवेदनाओं की सुनवाई कर नियमसम्मत निस्तारण करें। प्रधान श्री भगवत सिंह जसोल ने कहा कि सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण व विकास के लिए संवेदनशील हैं। प्रशासन गांवों के संग अभियान के पीछे मकसद यही है कि सभी विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की सुनवाई व उनके कार्य का निष्पादन एक ही छत के नीचे मौजूद रहकर करें, ताकि आमजन को पारदर्शिता के साथ तत्काल राहत मिल सके। उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी ने शिविर आयोजन व सरकार की मंशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर का मकसद है कि गांव में बैठे व्यक्ति का कार्य एक ही स्थान पर त्वरितता के साथ किया जा सके, इसी सोच के साथ सभी अधिकारी व कार्मिक संकल्पबद्ध होकर शिविर में जुटे हैं। जागरूक बनकर शिविरों व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। पंचायत समिति बालोतरा के विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, ग्राम पंचायत मण्डापुरा के सरपंच डालाराम प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले विधायक व अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। सरपंच डालाराम प्रजापत ने सभी अतिथियों व अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वागत किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागवार परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण किया।