अवैध खनन माफिया और लीज धारक के बीच हुआ विवाद, जेसीबी चालक से की मारपीट
समदड़ी(बाड़मेर)
समदड़ी सहित क्षेत्र में लूणी नदी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन चल रहा हैं। मोटी कमाई पर लीजधारकों के अलावा कई बजरी माफिया भी सक्रिय है, जो लूणी नदी में रात के समय बजरी का अवैध खनन कर रहे हैं। ऐसे में कई बार लीजधारक व अवैध माफियाओं के बीच आपसी झड़प के मामले सामने आते रहते हैं। बुधवार को समीपवर्ती मांगला सरहद में रास्ते के विवाद को लेकर लीजधारक व अवैध माफिया के बीच झड़प हो गई। अवैध खननकर्ता के कुछ युवकों ने जेसीबी मशीन के शीशे तोड़कर चालक के साथ मारपीट की। इसके बाद वे मौके से भाग गए। सूचना पर थानाधिकारी दाऊद खां मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जानकारी अनुसार मांगला सरहद में लीजधारक बजरी का खनन कर रहे हैं। इसके अलावा कई अवैध माफिया भी बजरी के काम में सक्रिय हैं, ऐसे में इनके बीच आए दिन अनबन होती रहती है। बुधवार को भी रास्ते के विवाद को आपसी तनातनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने जेसीबी मशीन के कांच तोड़कर चालक के साथ मारपीट कर दी।
उल्लेखनीय है कि समदड़ी लूनी नदी में लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद हो रहे अवैध खनन पर लगाम कसने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इस पर बेलगाम माफिया लूणी नदी में दिन-रात अवैध खनन कर बजरी परिवहन कर रहे हैं। आए दिन माफियाओं के आपसी रंजिश के चलते छुटपुट घटनाएं सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा कड़े कदम नहीं उठाने के कारण लीजधारकों को भी खनन में बाधाएं आ रही है।
नदी में सक्रिय कई माफिया अवैध खनन कर दिन-रात मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं। बजरी से भरे भारी-भरकम वाहनों के गुजरने के कारण हरदम हादसे की आशंका बनी रहती हैं। वहीं रात्रि के समय मूक पशु इनकी चपेट में आकर मौत के आगोश में समा रहे हैं। लूणी नदी में हो रहे अवैध खनन की जानकारी होने के बावजूद खनन विभाग व पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में लूणी नदी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन जारी है।
जेसीबी के कांच तोड़ने एवं चालक के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। बजरी खनन में आपसी विवाद कारण हो सकता हैं। इस संबंध में अभी तक किसी ने रिपोर्ट पेश नहीं की है। रिपोर्ट आते ही मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया जाएगा।-
दाऊद खां, थानाधिकारी समदड़ी।