सिवाना से वाया समदड़ी जोधपुर के लिये रोडवेज
बस सेवा
शुरू करे: विधायक हमीरसिंह
भायल
जयपुर/सिवाना: सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने राजस्थान विधान सभा के छठे अधिवेशन में राजस्थान रोडवेज संशोधन बिल बिना टीकट यात्रा करने पर पेनल्टी लगाने वाले बिल के विरोध में अपनी बात रखी ओर परिवहन मंत्री को इस बिल को छ:माह के लिए जनमत जानने के लिए प्रचारित करने का आग्रह किया। विधायक सिवाना ने अपनी बात रखते हुए बताया कि राजस्थान रोडवेज बस के सिस्टम को हम कैसे सुधारे, बस मात्र दो वर्ष में खटारा हो जाना, समय पर नहीं चलना, रेवन्यू कम आना, कर्मचारियों की भर्ती नहीं होना, समय पर वेतन नहीं देना, मरम्मत के आभाव में बस खड़ी कर देना, किराया में अंतर, निजी बसों को बढ़ावा देना जैसी कई समस्याओं से राजस्थान रोडवेज झुज रही है। यात्री बिना टीकट यात्रा करने पर पेनल्टी 250 से 2000 तक की इस बिल के मार्फत लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरा मानना है कि इस प्रकार से रोडवेज में प्रगति नहीं होगी। हम सिस्टम को सुधारना होगा, अपना निजी वाहन तो वर्षो चलता है लेकिन सरकार की रोडवेज हो चाहे ओर विभाग सभी में गाड़ी या समय से पहले खराब हो जाती है इसमें कही न कही हम सब दोषी है इसको सुधारना होगा, ओर हमें किराया निजी ओर सरकारी सभी का एक हो ऐसा कोई कानून बनाकर ही निजी बस ऑपरेटर को रूट दिया जावे। विधायक ने अपनी बात रखते हुए मंत्री बताया की मेरा निवेदन है कि मेरे क्षेत्र में मात्र दो रूट पर सरकारी बस चलती है जालोर-बालोतरा-सिवाना ओर बाड़मेर-सिणधरी-जालोर ओर किसी भी स्थान पर रोडवेज सुविधा नहीं होने से आमजन के लिए असुविधा हो रही है। मेरे क्षेत्र में सिवाना-समदड़ी-कल्याणपुर जोधपुर स्टेट हाईवे बनकर तैयार हो गया है। इस पर बस शुरू की जावे, जो जालोर वाया सिवाना-समदड़ी-जोधपुर ओर एक जयपुर-बाड़मेर वाया पाली जो बस चलती थी उसकी पुनः शुरू किया जावे।