मंत्री ने जिले के आधा दर्जन गांवों एवं ढाणियों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी एवं हाथोंहाथ समाधान कराया।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फकीरों की ढाणी, मोहनगढ़, हमीरनाडा, घण्टियाली, जेसुराना सहित विभिन्न गांवों एवं ढाणियों में पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने कई परिवेदनाओं का हाथोंहाथ निस्तारण करवाकर राहत दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की परिवेदनाएं समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। फकीरों की ढाणी में स्कूल खोलने एवं विद्युतीकरण की मांग की गई, इस पर मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन की समस्याओं को आसानी से सुनने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम की व्यवस्था की है। इसके अलावा जनसपंर्क पॉर्टल 181 पर किसी भी वक्त शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। संपर्क पॉर्टल पर प्राप्त होने वाली परिवाद की नियमित मॉनिटरिंग के साथ परिवादी की समस्या का समाधान कर राहत दी जाती है। जनसुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, पंचायतीराज, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान मंडाई सरपंच आलम खान सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
ढाणियों में पहुंच सुन रहे हैं समस्याएं: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद दूर-दूर तलक छितराई ढाणियों में पहुंचकर आमजन से रूबरू होने के साथ उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है, इसके बावजूद भी मंत्री ढाणियों में जनसुनवाई कर आमजन को राहत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य है। जनता के लिए वे हर मुसीबत को आसान करने के लिए तत्तपर हैं।