जयपुर: अतिरिक्त
महानिदेशक अशोक राठौड़ एटीएस एवं एसओजी पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से
मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार मिलने की सूचना मिल रही थी । इस मामले को गंभीरता
से लेते हुए शरत कविराज के निर्देशन में एवं दीपक भार्गव , पुलिस
अधीक्षक व वासुदेवसिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसओजी
के निकट सुपरविजन में विजय कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में 11 सितम्बर को एक टीम पाली , जोधपुर
रवाना की गई । वही टीम ने मुखबिर
की सूचना पर पाली जोधपुर हाईवे , जोधपुर से दो आरोपी सुनील कुमार घांची पुत्र खीमराज जाति
घांची उम्र 25 साल निवासी महादेव कॉलोनी, बालोतरा बाडमेर व जेठाराम पुत्र किस्तूराराम
जाति घांची उम्र 25 साल निवासी महादेव कॉलोनी , बालोतरा
से कुल 5 पिस्टल मैग्जीन के साथ एवं 4 अतिरिक्त
मैगजीन व कुल 162 कारतूस जिनमें 144 कारतूस 7.65 एमएम
व 18 कारतूस 9 एमएम के जब्त करने में सफलता मिली। इससे पूर्व भी एसओजी ने गौतमपुरा, इंदौर, मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध
हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही की थी । इस संबंध में एसओजी थाने पर प्रकरण संख्या 21/21
धारा
3/25 आर्स एक्ट में मामल दर्ज कर जांच की जा रही है। ऑपरेशन टीम विजय कुमार राय , पुलिस
निरीक्षक , गौरव कानि ०, रामलाल कानि० , भागीरथ
कानि. , कमलेश कानि. चालक शामिल रहे।