Food

ताजा खबर

मेजर दलपतसिंह देवली का बलिदान दिवस मनाया

मेजर दलपतसिंह देवली का बलिदान दिवस मनाया 


सिवाना(बाड़मेर): निकटवर्ती ग्राम कुशीप रावणा राजपूत समाज सभा भवन  में हेफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत देवली का 103 वा बलिदान दिवस मनाया गया । रावणा राजपूत तहसील सिवाना के महामंत्री अजयसिंह कुशीप ने बताया कि मेजर दलपतसिंह शेखावत देवली का 103 वे बलिदान दिवस पर उनके चित्र माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान व वीरता को याद किया ।  परमार ने मेजर की शौर्य गाथा  बताते हुए कहा कि उनका जन्म राजस्थान के पाली  के देवली गांव में हरिसिंह के परिवार में हुआ । मेजर दलपतसिंह देवली बहुत वीर व बहादुर सैनिक थे ।



1918 में प्रथम विश्व युद्ध के समय तुर्क सेना ने इजरायल के हेफा नामक शहर पर कब्जा कर चारो ओर से घेर लिया था । उस समय मेजर दलपतसिंह देवली के नेतृत्व में भारतीय सेना ने मात्र 2 घण्टे में हेफा शहर को मुक्त कर लिया ।23 सितम्बर 1918 को गोली लगने से मेजर दलपतसिंह देवली शहीद हो गए ।मेजर दलपतसिंह देवली का बलिदान हमें सँघर्ष ,वीरता व साहस की प्ररेणा देता हैं ।इस अवसर पर उपस्थित सभी युवा समाज सेवियों से पुष्प अर्पित कर उन्हें व उनकी शहादत दी ।

इस अवसर पर अध्यक्ष भेरूसिंह परमार , संगठन मंत्री मदनसिंह परमार , ग्रामीण महामंत्री धनसिंह परमार , किशनसिंह भाटी , मनोहर सिंह ,जोगसिंह , भूपेन्द्र सिंह ,विक्रमसिंह , रजत सिंह , किशन सिंह, तरुण सिंह , चन्द्र पालसिंह  आदि युवा उपस्थित थे ।