विधानसभा में प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि संविदाकर्मियों के नियमतिकरण की गठित कमेटी को रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।
जयपुर/ पोकरण। मदरसा पैराटीचर के मानदेय बढ़ाने के लिए बजट घोषणा के मुताबिक 10 प्रतिशत राशि मे बढ़ोतरी की है। पिछले दो वर्ष से लगातार वृद्धि की जा रही। पैराटीचर, संविदाकर्मियों के नियमतिकरण के लिए ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की हुई है, जिसके सिफारिश के बाद सरकार कोई निर्णय लेगी। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विधानसभा में विधायकों के प्रश्न के जवाब के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मदरसा पैराटीचर को प्रबोधक के रूप में नियमित किया गया था। उसके बाद नियमितीकरण नहीं हुआ है। वर्तमान में मदरसा पैराटीचर सहित अन्य संविदाकर्मियों के नियमतिकरण को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है, कमेटी की सिफारिशों के बाद सरकार कोई निर्णय लेगी। पैराटीचर्स के कम मानदेय के जवाब में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मदरसा पैराटीचर के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की थी। इसके पश्चात 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ ही माह अप्रैल 2021 से बढ़ी हुई राशि का मानदेय मदरसा पैराटीचर के खाते में जमा कराया जा रहा है।