Food

ताजा खबर

राजस्थान प्रवासियो ने दिल्ली में लोक देवता बाबा रामदेवजी जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया




दिल्ली:  जन—जन के आराध्य बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव देश की राजधानी दिल्ली में मनाया गया। दिल्ली में बाबा रामदेवजी (रामसा पीर) का जन्मोत्सव उत्साह से सादगी पूर्ण मनाया गया।
इस आयोजन में भारी बारिश के बीच भक्त जनों का अपने आराध्य के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति के अनुसार इस आयोजन को सरकारी गाइडलाइन के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। श्रीरामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश की ओर से हुए इस भावपूर्ण और अनूठे आयोजन में निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भक्तगण शरीक हुए। इस आयोजन में सर्वाधिक प्रभावी भूमिका दिल्ली के मारवाड़ी राजस्थानी समुदाय की होती है। दिल्ली पोस्ट आफिस के पास नजदीक गोपाल मलिक पार्क शास्त्री नगर में हुए इस आयोजन में भक्तजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

श्रीरामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गंगासिंह काठाड़ी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह दस बजे भगवान गणपति की आराधना से हुई। सुबह से दोपहर तक भजनों का सिलसिला जारी रहा जो मध्याह्न बाद तक भी चलता रहा। दोपहर सवा बारह बजे से प्रारंभ हुई प्रसादी का भी भक्तगणों और श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया। अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय लोगों और प्रवासी ​राजस्थानियों के बीच एक जुड़ाव का अच्छा माध्यम है। 

पिंटू सुथार तेलवाडा ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार प्रतिवर्ष इस आयोजन को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों का उत्साह देखने को मिलता हैं, कोविड के चलते बीते दो वर्ष से इस आयोजन को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाता है। 

इस मौके पर श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी के रघुवीरसिंह, दानसिंह, गिरधारी जैन, बाबूराम, कृष्णाराम, गंगासिंह राठौड़, मंगलसिंह, राजूसिंह काबावत, भंवरलाल, जवाहरलाल, सुमेरसिंह, गोपाराम, नगाराम, लक्ष्मणसिंह, कालूसिंह, अशोककुमार, मानाराम, पुखराज, देवेन्द्र प्रजापति, भैरूसिंह, सांवलाराम आदि भक्तगणों का विशेष सहयोग रहा।