Food

ताजा खबर

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू, मोकलसर में प्री कैम्प का हुआ आयोजन




Sdm की अपील जरूरतमंदों के प्रार्थना पत्र दस्तावेज तैयार कराए 


मोकलसर(सिवाना): सिवाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोकलसर में उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान के सान्निध्य में प्री-कैंप का आयोजन किया गया,  कैम्प आयोजन मोकलसर  सरपंच की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 19 विभागों के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गण,कई जन प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
इसमें राज्य सरकार द्वारा कृषकों एवं आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करने तथा जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2021 से प्रशासन गांव के संग अभियान 17 दिसम्बर 2021 तक चलाया जाना है।

अभियान के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का होगा आयोजन:  अभियान में शामिल समस्त विभागों द्वारा शिविर में विभिन्न कार्यों को संपादित किया जाना है प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजन चार पांच दिन पूर्व पंचायत स्तर पर कर कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी पटवारी ग्राम विकास अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता शिक्षक आदि को शामिल कर एक टीम बनाई जावेगी ,उक्त टीम द्वारा शिविरों में संपादित किए जाने वाले कार्यों की संबंधित पंचायत के आमजन को जानकारी तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक प्रार्थना पत्रों को तैयार करने संबंधी पूर्व तैयारी की जाएगी।

उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान की हिदायत : उक्त टीम शिविर आयोजन से 1 दिन पूर्व इच्छुक जरूरतमंदों के प्रार्थना पत्र आवेदन पत्र दस्तावेज आदि आवश्यक है उनको तैयार करवाए जाने का कार्य तथा शिविर के दिन कैंप स्थल पर एक हेल्प डेस्क स्थापित कर ग्राम जन को प्रार्थना पत्र तैयार कराने में सहूलियत दी जाए,इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने वक्तव्य रखते हुए कार्य कुशलता के साथ आमजन को राहत प्रदान प्रदान करने की शपथ ली व आमजन में कार्य योजना के साथ बेहतर काम करने पर शिविर प्रभारी व अधिकारियों को आश्वस्त किया गया। उपखंड अधिकारी ने तत्परता के साथ राजकीय कार्य निष्पादित करने व उसको बेहतर अंजाम देने हेतु प्रशासन के सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और मानव सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित होकर सच्चे मन से,सकारात्मक भाव से, निष्ठावान होकर कार्य करने का आव्हान किया।
2 अक्टूबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक इन विभिन्न शिविरों में कई तरह की सरकारी योजना में पात्र महिला पुरुषों को जोड़कर उनक ेलिए उम्मीद भरे जरूरी कार्य को एक छत,एक जाजम पर संपूर्ण कार्य निपटाने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण को सूचित कर आम आदमी इस शिविर से वाकिफ हो और इसका खूब प्रचार व प्रसार हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ ले!हर तरह से विवादित निपटारे सीमा ज्ञान पत्थरगड़ी भूमि आवंटन महिलाओं संबंधी विभिन्न योजनाओं के कार्य,मीठूसन संबंधी अवरुद्ध कार्य का निपटारा,अभिलेख संधारण व उनमें त्रुटि सुधार निश्चित समय में करने के लिए इन शिविरों का लगाया जाना अपेक्षित है,व राज्य सरकार की मंशा व उसी आदेशानुसार एक ही दिन में संपूर्ण कार्यो का निपटारा करने के लिए आज इस कैंप का आयोजन किया जो सफल रहा!पात्र व्यक्ति उन लाभों से फायदा ले,उसके लिए प्रशासन व राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी विश्वास पर खरे उतर सके उसके लिए हमें अपना फर्ज समझकर जरूरतमंद,बुजुर्ग,दिव्यांग,निर्धन, विकलांग,महिला शक्ति को ज्यादा से ज्यादा राहत देने हेतु इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है!चूंकि लोगों में नकारात्मकता का कारण बन गया कि राम भी रूठा और राज भी रूठा सा लगता है,अकाल की मार के साथ लोक डाउन अवधि में आमजन त्रस्त हो गया है!प्रशासन के सहयोग से आम जन को सुविधाएं देकर इन्हें राहत प्रदान की जाये,शिविर में इस बात को गंभीरता से लिया गया!
तहसीलदार चौखा राम, सुनिल विश्नोई विकास अधिकारी,  छगन लाल पांचल अति.विकास अधिकारी,वन विभाग से उमराव सिंह, उद्यान विभाग से जबरा राम, कृषि विभाग से दीपाराम ,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से कृष्ण कुमार,जलदाय विभाग से माथुर साहब,आयोजना विभाग से नेमाराम ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी,विद्युत विभाग से तख्त सिंह राठौड़,आयुर्वेद विभाग से देशराज गर्ग,महिला अधिकारिता विभाग से सुनिता देवासी,पशुपालन विभाग से बनवारी लाल, शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य मोकलसर रणछोड़ राम बारड़, उपखण्ड कार्यालय से गोविंद सिंह न्यायिक रीडर,,रामदयाल रेवेन्यू रीडर , मास्टर मोटा राम पंवार पनावड़ा,रेखा वैष्णव पटवारी,बसन्ती पटवारी,मगा राम पुंसल भू अभिलेख निरीक्षक,सोना राम ऑफिस कानूनगो,शिविर में उपस्थित थे।