सिवाना क्षेत्र में कई जगह गिरी बिजली, 2 लोग घायल, एक गाय व एक बकरी की हुई मौत।
सिवाना(बाड़मेर):
सिवाना उपखंड क्षेत्र में आज हुई झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र में कई जगह नुकसान की खबरें आ रही है। क्षेत्र में सोमवार की शाम को हुई बारिश में सिवाना क्षेत्र के मोतीसरा गांव में एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला व एक युवक चपेट में आ गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मोकलसर पीएससी अस्पताल लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को मोतीसरा गांव में आसपास के 5-6 ग्रामीण इकट्ठा होकर एक खेत में काम कर रहे थे । इस दौरान हल्की बारिश शुरू हुई । अचानक कुछ ही दूरी पर बिजली गिर गई । बिजली की चपेट में आने से मोतीसरा निवासी मीठालाल ( 36 ) पुत्र गणेशाराम , मंजू देवी ( 42 ) पत्नी पीराराम और निरमा ( 30 ) पत्नी नारायणाराम घायल हो गए । घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना रेफर कर दिया। जहां आकाशीय बिजली से झुलसे घायलों का उपचार चल रहा है।
वही सोमवार को रमणिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मालाराम पुत्र दलाराम देवासी के बकरियों के बाड़े पर बिजली गिरने से बाड़े में आग लग गई ओर बकरियों के बाड़े एक बकरी की मौत हो गई एवं दो मेमने घायल हो गई, वही सिवाना में एक खेत में बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गयी।