कैबिनेट मंत्री ने मनरेगा श्रमिकों से मुलाक़ात कर जाने अभाव अभियोग
पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को मनरेगा श्रमिकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तपती धूप में मनरेगा के श्रमिक काम करते हैं इनका भुगतान समय पर एवं पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि मनरेगा के कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जन अभियोग निराकरण मंत्री ने भागू का गांव, बलाड़, बांधेवा, ग्राम पंचायत नई भिखोड़ाई सहित अन्य गांवो में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दफ्तरों में आने वाले लोगों की समस्याओं को आत्मीयता के साथ सुनें एवं प्रथम स्तर पर ही समस्या का समाधान करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मंत्री की जनसुनवाई में पुरानी भिखोड़ाई में पानी की सप्लाई नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए नियमित जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत विभाग एवं पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।