कैबिनेट मंत्री ने पोकरण के राजकीय छोटा देवी गांधी बालिका विद्यालय में पौधरोपण एवं टिन शेड का लोकार्पण किया।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजकीय छोटा देवी गांधी बालिका उमावि प्रांगण में बा बापू वाटिका, किचन गार्डन, वृक्षारोपण, कन्या वाटिका एवं टिन शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 से अधिक बालिकाएं अध्ययनरत हैं वहां कॉलेज खोलने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है। हर ब्लॉक पर बा बापू प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के कार्यक्रम की शुरुआत भणियाणा में 3 हजार पौधों के साथ की थी। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में हर घर औषधि के पौधे लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय सहित अन्य औषधि के पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जनभागीदारी से ही सफल हो सकेंगी। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब घर-घर औषधि के पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान शिक्षा का हुआ है। बच्चे दो वर्ष में सबकुछ भूल चुके हैं। सरकार जैसे ही स्कूल खोलने की तैयारी करती है तब तक देश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो जाते हैं। वर्तमान में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में तीसरी लहर के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान सरकार ने सितंबर में 9 से 12 तक स्कूल खोलने की सहमति दी है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस कार्यकाल में सर्वाधिक कॉलेज खोले गए हैं। जहां जरूरत महसूस हो रही है वहां नए स्कूल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोकरण क्षेत्र में कॉलेज, नए स्कूल खोलने के साथ कई स्कूल क्रमोन्नत भी किए हैं। पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, ट्रोमा सेंटर, उप जिला अस्पताल की मंजूरी करवाई है। अब करीबन 115 चिकित्सक यहां सेवाएं देंगे। मंत्री ने कहा कि जिला स्तर की सुविधाएं देने के लिए वे प्रयासरत हैं, जो सुविधा जिला मुख्यालय पर मिल रही है वो पोकरण में भी उपलब्ध कराएंगे। बाबा रामदेव पर्यटन बढ़ावा के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्कूल विकास के लिए दिल खोलकर की घोषणा: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्कूल के लिए इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में साइंस लैब भवन निर्माण के लिए नगर परिषद के मद से 10 लाख एवं विधायक निधि से 5 लाख रुपए एवं अन्य यंत्र एवं संसाधन के लिए 7.5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में कमी नहीं आने देंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार, मिलेगी बेहतर सुविधाएं: पोकरण सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करवाया गया है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज करेंगे। हर प्रकार की जांचे होंगी। उप जिला अस्पताल के भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रोमा सेंटर के लिए 14 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई है और भवन निर्माण का बजट स्वीकृति मिल गई है। सीएचसी, पीएचसी को मजबूत किया जा रहा है। पोकरण सीएचसी का ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही शुरू होगा।