बांधेवा में मिसिंग लिंक सड़क कार्य एवं बलाड़ में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आगाज़।
पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बांधेवा ग्राम पंचायत में मिसिंग सड़क मार्ग, राउमावि बलाड़ में हरियालो राजस्थान के तहत कन्या वाटिका का शुभारंभ कर विकास कार्यों की सौग़ात दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नवीन ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों का गठन किया गया। स्कूलों को क्रमोन्नत के साथ नवीन स्कूल खोले गए। उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज एवं छात्रों के आवासीय सुविधा के लिए छात्रावास खोलकर युवाओं को सुविधाएं दी गई है। किसानों के उत्थान के लिए राज्य सरकार हर वक्त चिंतित हैं। बिजली के बिलों पर प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को फसली ऋण दिए जा रहे हैं। खेती के कार्यों के लिए कम दरों पर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जीएसएस पर ट्रैक्टर, थ्रेसर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। मंत्री ने हरियालो राजस्थान के तहत बलाड़ के राजकीय उमावि एवं ग्राम पंचायत नई भिखोड़ाई में पौधरोपण कर कन्या वाटिका का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर, भणियाणा प्रधान दोली देवी रणवीर सिंह गोदारा, बांधेवा सरपंच रहीमा बरकत खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बांधेवा से सैय्यद जान मोहम्मद शाह की दरगाह तक मिसिंग सड़क का शिलान्यास कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने देंगे। ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता में है।