सिवाना(बाड़मेर):-विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) पर झंडारोहण मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व सरंक्षक जीवराज वर्मा , विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र डॉक्टर नवदीप सिंह चारण व समाज सेवी खीमसिंह सोलंकी ने की । मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कि हजारों बलिदानों के बाद हमे आजादी मिली हैं । हम् आज सामूहिक प्रयासों से राष्ट्र को मजबूत व आत्म निभर बनाना है । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है । अध्यक्ष जीवराज ने कहा कि वर्तमान समय लिए हमारे विषम परिस्थितियों वाला है । विद्यालय के भैया- बहिन शिक्षा जे क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहै हैं जो बहुत खुशी की बात है । वर्तमान में समय समय मे शिक्षा के साथ संस्कारो का भी बहुत आवश्यकता हैं ।
विद्यालय के व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी ने स्वागत व कोष प्रमुख खँगारराम बोस ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया । इस अवसर पर पूर्व छात्र डॉक्टर नवदीप सिंह , अधिवक्ता प्रियंका सोनी , यदुराज सिंह का साफा व मालाओं से सम्मान किया गया व हर्षवर्धन सिंह परमार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उपखण्ड पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । विद्यालय के भामाशाह सूरजपाल सिंह सुपुत्र भीखसिंह राठौड़ कुशीप द्वारा विद्यालय सभी आचार्यो को बैग प्रदान किये गये । विद्यालय के व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य खीमाराम देवासी , राकेश जैन , समाज सेवी आमसिंह सोलंकी , अभिभावक उदयसिंह , ठाकराराम देवासी प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार सहित अभिभावक व विद्यालय स्टॉप उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोदाराम कटारिया ने किया ।