बालोतरा: सनसनी खेज हत्या का 24 घण्टे में पर्दाफाश
अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नि और प्रेमियों ने मिलकर की हत्या,
पत्नि और दोनों प्रेमी गिरफ्तार
अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नि और प्रेमियों ने मिलकर की हत्या, घटना बालोतरा शहर में 1 अगस्त की रात्रि की जब तीनों आरोपियो द्वारा रास्ते रोड़ा बने युसुबखां को षड़यंत्र पूर्वक योजना बनाकर हत्या कर दी।
बालोतरा( बाड़मेर): अधेड़ व्यक्ति की हत्या की सनसनी खेज वारदात के बाद बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी बालोतरा, पचपदरा व मण्डली के नेतृत्व में विषेश टीमे गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे मे ही वारदात का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मुलजिम अलाउदीन, बरकतखां व जरीना बानो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई।
घटना का विवरण:
घटना को लेकर प्रार्थी साबीर खान पुत्र हनीफ खा जाति मौयला निवासी गेमनशाह वली दरगाह के पिछे बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा ने रिपोर्ट पेशकर युसुब पुत्र हमीरखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनशाह वली दरगाह के पीछे बालोतरा अपने घर से रविवार की 05.00 बजे शाम को अपनी पत्नी जरीना बानों को यह कह कर निकला कि उसने सेठ ओम प्रकाश से मजदूरी के रूपये लेकर आ रहा हूं । जब रात को 09.00 बजे तक युसुब वापिस नहीं लौटा तो युसुब की पत्नी ने युसुब को फोन किया तो युसुब ने कहा कि मैं आधे घंटे बाद आ रहा हूं । फिर जब 10.00 बजे तक युसुब नहीं लौटा तो दुबारा फोन उसकी पत्नी ने युसुब के भाणजे के मोबाईल से युसुब को फोन किया तो स्वीच ऑफ आया । बाद में आज सुबह तक युसुब घर नहीं आया तो युसुब की पत्नी जरीना बानो ने मुझे कहा कि युसुब कल रात से 12.00 बजे तक घर नहीं आया है, तलाश करो । तब मैं व मेरा छोटा भाई संजय ने युसुब की तलाश की तो मूंगड़ा रोड़ हाईवे पर कामाक्षी महाविद्यालय बालोतरा के पास में युसुब की लाश मिली। मैं व संजय ने पास जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि किसी के द्वारा युसुब की हत्या की गई है जिसकी सूचना पुलिस को दी तथा लाश को देखने से लगा कि युसुब का सिर पत्थर से या किसी हथियार से कुचला हुआ था । हमें पक्का यकीन है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा युसुब की हत्या की गई है । जिस पर पुलिस ने धारा 302 भादसं में पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
वारदात का खुलाशा:
पुलिस गठित द्वारा टीम ने बारिकी से अनुसंधान करते हुए मुखबीरान से सम्पर्क कर मृतक युसुब के प्रतिदिन की उठक-बैठक, जान-पहचान के बारे में मालुमात की। वही एक एक अगस्त को मृतक युसुब के पुरे दिन की गतिविधी की जानकारी ली गई। घटनास्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई। इस दौरान संदिग्ध अलाउदीन पुत्र हुसैनखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनशाह दरगाह के पास, बालोतरा की गतिविधि संदिग्ध लगी। जिस पर अलाउदीन को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई तो मुलजिम अलाउदीन द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार की तथा वारदात की योजना में शरीक मुलजिम बरकतखां पुत्र उस्मानखां जाति मोयला मुसलमान निवासी राखी, पुलिस थाना समदड़ी जिला बाड़मेर व मृतक की पत्नि जरिना बानो पत्नि युसुबखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनशाह दरगाह के पास, मुंगड़ा रोड़ बालोतरा का नाम उजागर करने पर उक्त दोनों मुलजिमा को दस्तयाब कर पुलिस टीम द्वारा गहनता से पुछताछ कर पुरी वारदात एवं योजना का खुलाशा किया गया।
वारदात का घटनाक्रम:
गिरफ्तार सुदा मुलजिम बरकतखां आज से साल भर पहले मृतक युसुब के घर रहता था। मृतक युसुब रिस्ते में बरकतखां का सगा मामा ससुर लगता था। बरकतखां बालोतरा में फैक्ट्री में काम करता था और रात्रि में युसुब के घर ही सोता था। युसुब शुरु से ही शराबी प्रवृति का व्यक्ति था, जो उसकी पत्नि व घर वालों से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। उसी दौरान बरकतखां की नजदिकियां युसुबखां की पत्नि जरीना बानों से बढ जाती है। जरीना बानो और बरकतखां के प्रेम-प्रसंग का पता मृतक युसुब को चलता है तो युसुब ने बरकतखां को आज से 7-8 माह पूर्व घर से निकाल दिया, उसके बाद भी जरिना बानो व बरकतखां के बीच फोन पर बात होती रहती थी तथा बरकतखां जरिना बानो को घर खर्चे के रूपये पहुंचाता था। जरीना बानो के दुर का रिष्तेदार अलाउदीन खां से भी दोस्ती हो गई। जब अलाउदीन को जरीना बानों व बरकतखां के साथ अवैध संबंध की जानकारी अलाउदीन को होती है, तो अलाउदीन भी जरीना बानों के साथ अवैध संबंध रखने लगा तथा इन तीनों के द्वारा आज से 20-25 दिन पूर्व षड़यंत्र रचकर मृतक युसुब को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अलाउदीन ने मौका देखकर युसुब को मारने का तय किया। वही 1 अगस्त को अलाउदीन को जब यह पता चलता है कि युसुब घर पर ही है तो वह जयपुर से अपने ट्रक को छोड़कर बालोतरा आता है तथा बरकतखां के मोबाईल पर सम्पर्क करता है। अलाउदीन शाम के समय युसुब के घर जाता है, तथा युसुब को शराब पिलाने व रूपये लाने का कहकर मोटरसाईकिल पर बिठाकर लेकर जाता है एवं अलाउदीन व मृतक युसुब दोनों पहले नया बस स्टेण्ड बालोतरा पर शराब पिते है तथा बाद में मुंगड़ा चौराया, मेगा हाईवे बाई पास पर जाकर फिर से शराब पिते है, जब मृतक युसुब को शराब का पुरा नशा हो जाता है तब अलाउदीन अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर कामांक्षी कोलेज के पास सुनसान जगह पर ले जाकर निचे उताकर पत्थर मार-मार कर हत्या कर देता है तथा शव को घसीट कर साईड में डाल देता है। मुलजिम अलाउदीन मृतक युसुब का मोबाईल अपने साथ ले जाता है तथा मृतक की पत्नि जरीना बानों को घर जाकर हत्या करने की बात बताकर मृतक युसुब का मोबाईल उसे देता है। मृतक की पत्नि जरीना बानो व बरकतखां को जब हत्या करने की बात पर विश्वास नहीं होता है तो दुसरे दिन सुबह अलाउदीन बरकतखां को साथ में ले जाकर घटनास्थल बताकर मृतक युसुब की लाश को पड़ी हुई को दिखता है तब मुलजिम बरकतखां व जरीना बानों का विश्वास होता है। अलाउदीन व बरकतखां दोनों का युसुब की हत्या करने पीछे मुख्य कारण मृतक की पत्नि जरीना बानों के साथ अवैध संबंध बनाये रखना था तथा जरीना बानों भी रोज-रोज युसुब की मारपीट से परेशान होकर उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। तीनों द्वारा रास्ते रोड़ा बने युसुबखां को षड़यंत्र पूर्वक योजना बनाकर 1 अगस्त को रात्रि लगभग 9.00 बजे हत्या कर दी । वही वारदात को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियो से गहंता से पुछ्ताछ की जा रही है।