सिवाना: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के इस मौके पर तालुका विधिक सेवा सिवाना के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार आर.जे.एस. ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए कहा कि सभी को प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संदेश दिया। इस मौके पर सहायक अभियोजन अधिकारी जितेंद्र शेखावत, रीडर श्रवणसिंह, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक शिवकुमार झलवान, अशोक गुप्ता, लोकेश कुमार, अधिवक्ता खीमाराम आकबल एवं कोर्ट स्टाफ मौजूद रहा।