मंत्री ने राजकीय आवास पर प्रदेश भर से आए लोगों के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जयपुर/ पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जयपुर स्थित अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर राहत देना सरकार का प्रथम प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन समस्याओं को लेकर गंभीर है। इसलिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जिला कलेक्टर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड मुख्यालय पर प्रत्येक दिन एक घण्टे तक जनसुनवाई कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभागीय अधिकारी अपने-अपने दफ्तरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। मंत्री की जनसुनवाई में शिक्षा, विद्युत, पेयजल, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के राजकीय आवास पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे लियाकत अली सहित अन्य ने मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।