पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह ने मालॉगिन डे पर रिकॉर्ड खाते खोलकर किया बाड़मेर में टॉप
मोकलसर /लतीफ खान
कस्बे के रमणिया पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह ने ऑल इंडिया मालोगिन डे अकाउंट्स ओपनिंग के तहत बाड़मेर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलकर बाड़मेर में अपने क्षेत्र वह अपना नाम रोशन किया है, लॉकडाउन के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों को बेहतर सेवा देते हुए रमणिया में एक दिन में 30 से अधिक खाते खोलेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, यह कारनामा करने वाले बाड़मेर जिले के एक मात्र पोस्ट मास्टर है, लॉकडाउन के दौरान जिले में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौटे। वहीं उन्हें सरकार द्वारा कई तरह के लाभ दिए गए। इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सभी लोगों का खाता खाेला गया और उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद की राशि उन्हें आसानी से उपलब्ध कराई गई।
पोस्ट पेमेंट बैंक ने लोगों तक बनाई पहुंच:
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक रमणिया के पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, जिले के लोगो के लिए एक वरदान बनके आया है। पिछ्ले एक साल मे जन- जन तक अपनी पहुंच बना ली है। जो ग्रामीण लोग अब तक अपने पैसे जमा और निकासी के लिये दूसरी किसी बैंक के शाखा पर निर्भर थे वो अब अपने नजदीकी गावों मे ही बहुत ही आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहे हैं ।। अब लोग अपने नजदीकी डाकघर से किसी भी बैंक का पैसा सिर्फ अपना अंगुठा लगाकर बहुत ही आसानी से निकाल पा रहे है। ये सब मुमकिन हो पाया है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के आधार आधारित भुगतान प्रणाली से। इसके साथ ही सिर्फ 5 मिनट में ही आप अपना खाता खुलवा सकतें हैं। वो भी बिना किसी पेपर वर्क के सिर्फ आपका आधार और मोबाइल नंबर से अपना खाता पांच मिनट में खुल जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में जब पुरा देश इस संकट से जुझ रहा था और राज्य वह केंद्र सरकर आम जनता को राहत के रुप मे तरह तरह के अनुदान दे रही थी। वहीं दुसरी ओर बहुत से ऐसे ग्रमीण जिनके पास बैंक खाते नहीं थे। इस वक़्त मे जब कही कोई आस नही बची तब हमारे डाकिया घर- घर जाकर लोगों का बैंक खाता खोलने का काम किया है। वहीं इस लॉक डाउन की अवधी मे भी ज्यादा खाते खोलकर रमणिया सहित आस पास के क्षेत्र की जनता को राहत देने का काम किया है ।। इतना ही नही कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक का पैसा किसी भी डाकघर से अब बहुत ही आसानी से निकाल रहे हैं ।। इसके साथ ही सुकन्या खाते,पी पी एफ खाते, आर डी खाते मे भी आई पी पी बी खाते से जमा कर सकते हैं वो भी घर बैठे । अब लोग किसी भी ग्रामीण डाकघर से जीवन बीमा भी करा सकते हैं और उसका प्रीमियम भी भरना बहुत आसान हो गया है। आने वाले दिनों में और भी बहुत सी सुविधा डाकघर के माध्यम से उपलबध हो सकेंगे।
15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित
मालोगिन डे पर बाड़मेर जिले में सबसे ज्यादा खाते खोलने पर रमणिया पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह को बाड़मेर डाक अधीक्षक महोदय श्रीमान उदय सेजू व सुदर्शन सांवरिया, आईपीपीबी बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार और श्रीमान पीएम जी महोदय जोधपुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।