मीडिया पर इनकम टैक्स की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला: हरीश चौधरी
जयपुर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स की कार्यवाही को भारतीय जनता पार्टी की ओछी मानसिकता का परिणाम बताया है राजस्व मंत्री ने कहा है कि यह केवल देश के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला नहीं है बल्कि लोकतंत्र पर गहरा आघात है।
उन्होँने कहा है कि देश में हर आदमी को अपनी बात रखने का अधिकार है। केंद्र व राज्य की सरकारों को विपक्ष और मीडिया द्वारा उठाई गई बातों से तो अपनी कमियाँ सुधारने और अधिक काम करने की प्रेरणा लेनी चाहिये। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार सही बात भी सहन नहीं कर रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर जनहित की आवाज बुलंद करने वालों को परेशान कर रही है।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार द्वारा कोरोनाकाल में बरती गई निष्क्रियता की देश की आम जनता ही नहीं विदेशों में भी आलोचना हो रही है तो अगर मीडिया इन बातों को उजागर कर रहा है, तो यह उसका लोकतंत्रिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां किसी की भी बात को इस तरह से दबाया नहीं जा सकता केंद्र की भाजपा सरकार को जनता जल्दी ही आईना दिखाएगी।