प्रतापगढ़ी ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
जयपुर/ पोकरण: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के राजकीय आवास पर मुलाकात कर प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने आवास पर प्रतापगढ़ी का गुलदस्ता एवं साफा पहनाकर इस्तकबाल किया। मदरसा पैराटीचर, उर्दू शिक्षक, अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार दिलाने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान सलमान प्रतापगढ़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी, युवा कांग्रेस के सूरज चारण, मलिक खान, बिलाल खान सहित अन्य मौजूद रहे।