शिविर में सिवाना प्रधान राजपुरोहित ने की शिरकत
मोकलसर(सिवाना): ग्राम पंचायत मोकलसर एंव आरएसवी ईएनटी हॉस्पिटल जोधपुर के सयुंक्त तत्वाधान में गुरुवार को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एंव जांच शिविर का आयोजन सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में ग्रामपंचायत परिसर में शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में सरपंच घेवर चंद सैन,उप सरपंच विरेंद्र सिंह बालावत,रमणिया सरपंच डूंगर सिंह बालावत, भागवा सरपंच भीखाराम भील मौजूद रहे।ग्रामपंचायत द्वारा अतिथियों एंव जोधपुर से आये डॉ सौरव विजयवर्गीय का साफा एंव माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि के पहला सुख निरोगी काया है, मनुष्य को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि छोटी छोटी बीमारियों एक दिन बड़ा रूप नही ले।प्रधान राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया के हर परिवार को यह बीमा करवाना चाहिए 5 लाख तक का इलाज किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में निःशुल्क करवा सकते है। अपने उद्बोधन में सरपंच सैन ने बताया की डॉक्टरो द्वारा निःशुल्क उपचार किये जाने पर नेक कार्य किया है।उप सरपंच बालावत ने कहा कि कोरोनॉ काल मे डॉक्टरो ने जिस तरह सहयोग किया वो अभी भी बरकरार है।सभी को इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ लेना चाहिए ।
शिविर में 89 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया एंव 53 लोगो का निःशुल्क इलाज एंव दवाई दी गई।इसके बाद सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्रामपंचायत परिसर में पौधारोपण कर हरियालो सिवाना का आगाज किया गया।इस मौके पर ग्रामविकास अधिकारी महेंद्र सिंह पंवार,वार्डपंच भवानी शंकर, पारस मल,धुक सिंह,एलडीसी वालाराम,पंचायत सहायक माना राम,पारस मल,चंपा लाल, रोजगार सहायक हंसा राम,कृषि सहायक अधिकारी दीपाराम,ई मित्र संचालक रतिफ खान, नरेगा मैट निकिता, पिंकी, मनसुख सिंह, प्रकाश सिंह बालावत, टीकाभारती, गुमानदास, सूरजपालसिंह, किशन सिंह, किशोर सिंह, भंवरसिंह, गोमाराम मेघवाल, शिक्षाविद् हुकमाराम, गोकाराम,वंशी लाल, बाबू लाल सहित ग्रामीण मौजूद थे।