परिंडा लगाओ, परिंदा बचाओ अभियान के तहत "सेल्फी विथ परिंडा" की शुरुआत
मोकलसर /लतीफ खान
मोकलसर: वैश्विक महामारी COVID-19 के दौरान दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए "जन अनुशासन पखवाडा" के तहत लोकडाउन में आमजन अपने घरों में सुरक्षित हैं l ईधर ग्रीष्मकालीन में प्रकृति के वातावरण को रंगीनमय बनाने के लिए छोटे छोटे पंछियों को तीक्ष्ण धूप में अन्न - जल की आवश्यकता होती है l इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अध्यापक गणित कुमार जितेन्द्र" जीत "द्वारा संचालित सोशल मीडिया का चर्चित प्लेटफार्म "जीत के अल्फाज़" यू ट्यूब चैनल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l इसके अंतर्गत पंछियों की मदद करने के लिए परिंड़ा लगाओ - परिंदा बचाओ के तहत "सेल्फी विथ परिंड़ा" अभियान की शुरुआत की गई । इस अभियान में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों और युवाओं ने अपनी भूमिका निभाई l तथा घर में अनुपयोगी वस्तुओं एवं मिट्टी के परिंड़े तैयार कर घर की छत और पेड़ पौधों पर परिंड़े लगाकर सहरानीय कार्य किया l जिसमे बालिका विद्यालय मोकलसर की छात्राएं भूमिका सोनी, गौरी सोनी, नीतू कुमारी, मोनिका वैष्णव, प्रज्ञा शर्मा और जसवंत मोकलसर, राकेश लीलावत जोधपुर, शिक्षक हुकमचंद जोधपुर, कृषि पर्यवेक्षक मोकलसर दीपक परिहार, कुमार जितेन्द्र "जीत" ने पंछियों के लिए चह-चहाने तथा उनके दाना-पानी की व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया l