मोकलसर में निगरानी टीम द्वारा घर - घर तीसरा सर्वे कार्य शुरू
मोकलसर / लतीफ खान
मोकलसर: वैश्विक महामारी COVID-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के मध्य नजर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य संबधी जानकारी एकत्रित करने एवं प्रवासियों की आगमन की जानकारी के लिए मोकलसर में निगरानी टीम द्बारा अब तक दो बार सर्वे किया जा चुका है l पीईईओ रणछोड़ राम बारड की देखरेख में शुक्रवार से निगरानी टीम द्वारा तीसरा सर्वे कार्य शुरू किया गया है l मोकलसर में कुल पांच निगरानी टीमें बनाई गई है l निगरानी टीमों द्बारा प्रत्येक घर के सदस्यों में 45 वर्ष से कम और इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में न बीमारियों तथा प्रत्येक परिवार में शुगर, टीबी, बीपी से संबधित सूचनाओं का सं3पकलन भी किया जा रहा है l तथा प्रवासी लोगों के आगमन सूचनाओं को प्राप्त किया जा रहा है l कोरोना संक्रमित को मेडिकल किट दिया जा रहा है l और प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है l निगरानी टीम के सदस्यों शिक्षक कुमार जितेन्द्र, चंपालाल, BLO मानक चंद, संदीप शर्मा, प्रवीण कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, राजेश सिंह, मदन लाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनी इंदिरा देवी, कंकर देवी, बदामी देवी, माफी देवी, चंदा देवी, गीता देवी, तारा देवी, पानी देवी, अनीता, काली देवी, द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है l