कोरोना गाइडलाइन की पालना का जायजा लेने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, कोविड मरीजों के घर जाकर ली जानकारी
मोतीसरा(सिवाना): मोतीसरा में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सांवरमल रेगर ने शनिवार को कोविड-19 गाईडलाइन की पालना तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यों का सघन निरिक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया। कोर कमेटी अध्यक्ष व पीईईओ पारसमल जीनगर, भू-राजस्व अधिकारी मगाराम मेघवाल और मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली की मौजुदगी में सभी सदस्यों की बैठक ली। ग्राम पंचायत क्षेत्र में आए हुए प्रवासी, कोविड पोजिटिव एवं आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों से सम्बंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। महामारी रेड अलर्ट - जन अनुशासन पखवाड़ा अन्तर्गत जारी लॉकडाउन में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित बनाए रखने को कहा। इनसे पुर्व जिला स्तरीय निरिक्षण हेतु नियुक्त अधिकारी सुमेरसिंह सहायक अभियन्ता पंचायत समिति सिणधरी व सेक्टर प्रभारी बीईईओ हनुमानाराम चौधरी ने भी शनिवार को मोतीसरा गांव का आकस्मिक निरिक्षण कर कोविड गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीईईओ पारसमल जीनगर के निर्देशन में तैनात कोर कमेटी, निगरानी दल, और विवाह समारोह में निगरानी हेतु नियुक्त सदस्यों की कार्य, व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई।
खुद की करवाई जांच, पल्स ऑक्सीमीटर की गुणवत्ता को परखा:
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सांवरमल रैगर ने मोतीसरा में निरिक्षण के दौरान हर पहलु को गहनता से देखा। उन्होंने एएनएम चरणबाई मीणा द्वारा आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों का अॉक्सीजन लेवल जानने में प्रयुक्त पल्स अॉक्सीमीटर से स्वयं की जांच करवाकर मशीन की गुणवत्ता को परखा।
कोरोना मरिज के घर पहुंचे अधिकारी, जानी कुशलक्षेम: शनिवार को निरिक्षण के दौरान आर ए एस सांवरमल रैगर और सहायक अभियंता सुमेरसिंह व सेक्टर प्रभारी हनुमानाराम चौधरी, पीईईओ पारसमल जीनगर और भू राजस्व अधिकारी मगाराम ने स्वयं कोरोना मरिज के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कुशलक्षेम पुछी। कोविड मरिज के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है।
यह रहे मौजुद: राजीव गांधी सेवा केंद्र मोतीसरा में शनिवार को कोविड-19 के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा ली गई बैठक में सरपंच फतेहसिंह, उप सरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक, पीईईओ पारसमल, व्याख्याता नेमाराम जोशी, पटवारी बसन्ति भद्रवाल, कृषि पर्यवेक्षक करनाराम मेघवाल, कनिष्ठ सहायक छगनलाल मीणा, पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल , शेराराम बामणिया, बीएलओ तिलोकराम देवासी, मदनलाल मेघवाल, निगरानी व एवं घर- घर सर्वे टीम सदस्य गोबराराम गर्ग, अशोक पंवार, हरचनराम चौधरी, सुरेन्द्रपाल, भोमाराम चौधरी, बंशीलाल राणा, पुष्पादेवी, कमलादेवी, हीरोदेवी, रेखादेवी सहित ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी, निगरानी व सतर्कता दल विवाह समारोह मे निगरानी हेतु नियुक्त कार्मिक और कोविड - 19 में लगे सभी कार्मिक उपस्थित रहे।