डिप्टी सीएमएचओ ने सीएचसी सिवाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
सिवाना(बाड़मेर): उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ पी.सी.दीपन का आज शुक्रवार को सीएचसी सिवाना पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरक्षण के दौरान कोविड़ सेन्टर पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा कोविड़ मरीजो से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गयी। साथ ही डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे उनके इलाज पर सन्तोष व्यक्त किया।सिवाना सीएचसी पर बनाएं गये कोविड़ सेन्टर पर 5 मरीज भर्ती है।
वही कोविड वेक्सीनेशन सेन्टर का भी निरक्षण किया गया तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को लगने वाली वैक्सीन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, इस दौरान सिवाना खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी निरक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान डॉ. शिवदत्त बोड़ा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी सिवाना, डॉ. नरेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी सिवाना, मेल नर्स प्रमेन्द्र , नरेंद्र सिंह, लालूराम माली, ब्लॉक लेखाकार अशोक शर्मा , ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलीप सोनी, ब्लॉक एलएचवी किरणलता, एमपीडब्ल्यू बाबूलाल लखारा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवणसिंह आदि उपस्थित थे।