कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जैसलमेर/पोकरण: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से किए गए उपायों एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेकर जिले का फीडबैक लिया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी से जिला अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, सीसीयू बेड, जिले में डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर, बेड की उपस्थिति, रेमडीसीवीर इंजेक्शन एवं आवश्यक दवाइयों की जानकारी ली। मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बढ़ रहे कोरोना रोकथाम एवं चैन को तोड़ने के लिए सख्ती से पेश आएं। जिला अस्पताल में आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या, रेमडीसीवीर इंजेक्शन एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई परेशानी न हो ये सुनिश्चित करें, आमजन को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। बैठक के बाद मंत्री ने जवाहर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम पूछी एवं पीएमओ को भर्ती मरीजों एवं आउटडोर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री शाले मोहम्मद ने ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं उत्पादन को लेकर जानकारी ली। बैठक में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, सीएमएचओ डॉ कमेलश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जवाहर अस्पताल में कैबिनेट मंत्री ने मरीजों से जाने हालचाल:
अल्पसंख्यक मामलात वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जिला मुख्यालय के जवाहर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाक़ात उनके हालचाल जाने। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जारी व्यवस्थाओं के बारे में भी उनसे पूछा। उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि सरकार अस्पताल में सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी, सकारात्मक सोच के साथ इस महामारी से मुकाबला कर इस जंग को जीतें। मंत्री ने जवाहर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर ऑक्सीजन उत्पादन एवं उपलब्धता की जानकारी ली।
मंत्री ने डेडिकेटेड कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा:
शहीद सागरमल गोपा हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित कोविड डेडिकेटेड हैल्थ सेंटर का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। उनके साथ नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।