कई महीनों से खाली पड़ी सार्वजनिक टंकी में, देवासी समाज ने टैंकरों से की जलापूर्ति
Report by: Kamaruddin Khan
मोकलसर@शाइन टुडे न्यूज: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के तीव्र गति से बढ़ते प्रभाव से इंसान खुद को बचाने के लिए घरों में हैं l दूसरी ओर ग्रीष्मकालीन के मौसम में प्यास मिटाने के लिए पशु - पक्षी इधर - उधर पानी की तलाश करते हैं l ऐसी स्थिति में अगर उनको प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिले तो जीवन जीना मुश्किल हो जाता है l ऐसा नजारा मोकलसर की केवला नाड़ा पर कई महीनों से देखने को मिल रहा है l यहा पर लगभग 30 से अधिक परिवारों की बस्ती रहती है l जिसके पेयजल के लिए एक बड़ी सार्वजनिक टंकी और पशु पक्षियों के लिए हौज बना हुआ है l यह टंकी और हौज कई महीनों से खाली प़डा है l इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है l जिससे चलते यहा रहने वाले परिवारों और उनके पशुओं को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है l इस वैश्विक महामारी में भयंकर समस्या को दूर करने के लिए गांव से दूर बैठे देवासी समाज के युवा घेवाराम ने अपने समाज में एक मुहिम चला कर समाज के लोगों से लगभग 30 के आसपास टैंकरों से टंकी और हौज भरने की व्यवस्था की गई l बुधवार शाम तक टंकी और हौज में पानी की आवक शुरू होते ही वहा रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली l तथा टंकी के आसपास प्यास घूमने वाले पशुओं को प्यास बुझाने के लिए सुकून मिला l इस पुण्य कार्य में घेवाराम/पाबुजी करमटा 2 टैंकर, तिलाराम/अणदाजी करमटा 2 टैंकर, घेवाराम/हबताजी मकवाना 2 टैंकर, भाकरजी/स्व श्री उकाजी दत्त 2 टैंकर, भबुताजी /स्व श्री मोडाजी दंत 2 टैंकर, मदनलाल/स्व श्री केशाजी आजोणा 1 टैंकर, आबाराम/गणेशाजी करमटा 1 टैंकर, मोहनलाल/कुपाजी पेवाला 1 टैंकर, जेठाराम/सवजी आजोणा 1 टैंकर, भोपाराम/सकजी आजोणा 1 टैंकर, विरमाराम/स्वर्श्री कोजाजी आजोणा 1 टैंकर,, खिमाराम/धुकाजी सालवाणा 1टैकर, भंगाराम/बाबुजी करमटा 1 टैकर, सकजी/पाबुजी गोगल 1 टैंकर, भिखाराम/स्व श्री चेनाजी पेवाला 1 टैंकर, दानाराम/स्व श्री रुपाजी पेवाला 1 टैंकर, दिनेश/कानाजी आजोणा 1 टैंकर, विरकाराम/ मेरामजी पेवाला 1 टैंकर, सुन्दर राम/खेताजी आजोणा 1 टैंकर, कुपाराम/स्व श्री गुडकाजी करमटा 1टैकर, हिराराम/कानाजी दत्त 1 टैंकर , सांवलाराम/जीवाजी सालवाणा 1 टैंकर, मसराजी/स्व श्री मोडाजी दत्त 1 पानी, विशनारामजी /स्व श्री ऊकाजी दत्त 1 टैंकर, दिनेश/वागाजी आजोणा 1 टैंकर, भोपाराम/धुकाजी सालवाणा 1टैकर, सांवलाराम/उकाजी आजौणा 1टैकर, गणेशा जी/स्व श्री चमनाजी आजोणा 1 टैंकर, अमराराम/रामाजी आजोणा 1 टैंकर, लाबुराम/ ऊकाजी आजोणा 1 टैंकर, चोपाराम/जोगाजी दत्त 1 टैंकर से महत्वपूर्ण सहयोग किया है l