पवित्र तीर्थ स्थल हज के यात्रियों की सूचनाएं जल्द अपलोड करें: मंत्री शाले मोहम्मद
जयपुर/ जैसलमेर/ पोकरण: हज यात्रा 2021 के यात्रियों के लिए सऊदी अरब सरकार ने गाईडलाईन जारी की है। इसके अनुसार ही इस बार हाजी हज का मुकद्दस सफर कर पाएंगे। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने हज कमेटी राजस्थान को हज के लिए जाने वाले यात्रियों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। कोविङ -19 के मध्यनजर 18 से 60 वर्ष की आयु के आवेदकों को सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के नियमो के तहत हज यात्रा -2021 की अनुमति दी गई है । हज यात्रा -2021 के आवेदकों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई को चाही गई सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि कोविड वैक्सीन का विवरण , किस वैक्सीन की कितनी डोज, कब - कब लगाई गई है। संबंधित वैक्सीन प्रमाण पत्र, क्या आवेदक पिछले 6 माह के दौरान अस्पताल में भर्ती रहा है ? जानकारी एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र। आवेदक कोरोना संक्रमण काल में स्वेच्छा से हज यात्रा 2021 करना चाहता है की सहमति देनी होगी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राज्य हज कमेटी को निर्देश दिये है कि हज आवेदकों से संबंधित वांछित सूचनाऐ शीघ्र अपलोड कराई जावे । हज यात्री को सऊदी अरब सरकार / कॉसुलेट जनरल ऑफ इण्डिया , जद्दा द्वारा हज यात्रा 2021 हेतु जारी गाईड लाईन / प्रोटोकॉल की पालना करना होगा। इसके मुताबिक हज यात्री की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है। यात्री पिछले 6 माह के दौरान अस्पताल में भर्ती नहीं रहा हो एवं स्वास्थ्य अच्छा हो । सऊदी सरकार द्वारा अनुमोदित वैक्सीन की दोनो डोज लगी हो तथा हज यात्रा रवानगी से पूर्व RT - PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट हो । सऊदी अरब पहुंचने के बाद यात्री को तीन दिन क्वारेंटीन रहना होगा। हज यात्रा रवानगी से 14 दिन पूर्व वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना आवश्यक है। यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। उल्लेख है कि फिलहाल सऊदी सरकार द्वारा भारतीय हज यात्रियों के लिए हज कोटा आवंटित नहीं किया गया है।