कोरोना गाईडलाईन का पालन करने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन कराने की अपील
जैसलमेर/ पोकरण: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने हरनाउ, कर्मवाला, धनाना, चंगाणियों की बस्ती, हमीरों की बस्ती, रोजानियों की बस्ती, सगरों की बस्ती, लखमणों की बस्ती सहित अन्य गांवों का दौरा कर आमजन से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मंत्री को अवगत कराया कि कोरोना जैसे हालात में भी एएनएम के पद रिक्त हैं, सरकार एएनएम की नियुक्ति करती है तो ग्रामीणों को गांवों में प्राथमिक उपचार मिल पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में पेयजल की किल्लत है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। मंत्री ने ग्रामीणों को समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्हें सरकार की सारी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीकरण कराने एवं कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की जारी गाईडलाईन का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं, घरों में रहकर कोरोना यौद्धाओं का सम्मान करें।
कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाईडलाईन का पालन करें: कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर आने की विशेषज्ञों ने संभावना जताई है। उससे बचने के अभी से प्रयास करने होंगे तभी हमारा प्रदेश एवं जिला महामारी से महफूज रह पाएगा। तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है। सीएचसी, पीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। कई स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहे हैं एवं डेडिकेटेड वार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं। सरकर के नियमों की पालना एवं जन सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
अधिकारी समय पर लोगों की समस्याओं का समाधान कर राहत दें: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण करें, कई विभागों की पेंडेंसी लंबी है जो ठीक नहीं है। सरकार जन समस्याओं के निवारण को लेकर गंभीर है। इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं होगी।