पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खुलने से लोगों को मिलेगी सुविधाएं, सीएचसी, पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं भी कर रहे हैं सुदृढ़
जैसलमेर/पोकरण/जयपुर: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को नज़दीकी क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली संवेदनशील सरकार आमजन को उनके निवास स्थान के नज़दीक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आमजन को कम से कम परेशानी हो, समय पर सरकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। पोकरण क्षेत्र के लोगों को परिवहन विभाग से संबंधित कार्य कराने के लिए जैसलमेर जाना पड़ता था, इससे समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान हो रहा था। इससे राहत देने के लिए पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खुलवाया है। अब परिवहन विभाग से संबंधित सारे कार्य पोकरण में होंगे। उन्होंने कहा कि पोकरण की जनता ने उन पर विश्वास जता कर विधानसभा में भेजा है, जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोकरण क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। कोरोना महामारी में मरीजों को सीएचसी पर अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए सब जगह ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर लगवा दिए हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस मुहैया कराई है। पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है, जिस प्रकार आमजन ने जन अनुशासन पखवाड़े में सहयोग किया। वैसा सहयोग आगे भी देते रहें, ताकि प्रदेश एवं जिले को कोरोना मुक्त करने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। सभी सीएचसी में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। निजी अस्पताल, लैब एवं दवा की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली जाने पर राजस्थान सरकार के जन शिकायत केंद्र पोर्टल 181 पर शिक़ायत दर्ज कराएं ताकि अधिक राशि वसूलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
- जिला परिवहन कार्यालय खुलने से आमजन को मिलेगी राहत; पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खुलवाया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन सहित परिवहन विभाग से संबंधित अन्य कार्य पोकरण में ही हो सकेंगे। इसके लिए अब जैसलमेर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा कर रहे हैं। पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खोलने पर नारायण रंगा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाले मोहम्मद एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
- मंत्री के आग्रह पर मिले 10 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर, पीएचसी पर भेजे जाएंगे; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान के आग्रह पर दिल्ली से डॉ एसएल स्वामी एवं दीपक गहलोत ने 10 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर भेंट किए हैं। इनमें से पीएचसी भागू का गांव में 2 एवं शेष 8 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर नाचना क्षेत्र के लिए भेजे जाएंगे। जन सहयोग से मिल रहे ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर से भविष्य में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र में मिल पाएंगी।