11 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर एवं 30 प्लस ऑक्सीमीटर उपकरण सीएचसी पोकरण को भेंट, मरीज़ो को मिलेगा लाभ।
पोकरण/ जैसलमेर: जिला स्तर की सुविधाएं सीएचसी पर उपलब्ध कराकर मरीज़ो को राहत देने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक मामलात,वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सीएचसी पोकरण में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास शिद्दत से शुरू कर दिए हैं। नतीजतन भामाशाह मानव जीवन बचाने के इस नेक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री के आग्रह पर आई लव जैसलमेर संस्था की ओर से पोकरण सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, निर्माण कार्य चल रहा है। मशीनें सीएचसी पहुंच गई है। इसी संस्था ने मंत्री के आग्रह पर मंगलवार को पोकरण में 10 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर भेंट किए। आरसीए चेयरमैन एवं जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत ने भी एक ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर पोकरण सीएचसी के लिए दिया है। अन्य भामाशाह ने 30 प्लसऑक्सी मीटर उपलब्ध कराए हैं। कैबिनेट मंत्री के आग्रह पर भामाशाहों की ओर से संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गत दिनों ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियों ने एंबुलेंस भेंट की थी। इससे निश्चित तौर पर पोकरण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा। पोकरण स्थित मंत्री के निवास स्थान फतेह मंजिल में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर संस्था ने भेंट किए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद, तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आई लव संस्था बनी अग्रणी, ऑक्सीजन प्लांट के बाद अब मशीनें दी: जैसलमेर की आई लव संस्था ने मानव जीवन को बचाने का बीड़ा उठाया है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के आग्रह पर संस्था ने पोकरण सीएचसी में 90 लाख की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने का कार्य शुरू करवा दिया है। इसके बाद 10 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीनें भेंट कर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के लिए वे बहुत कुछ कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है, सब मिलकर इस महामारी से जीतेंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शिद्दत से कर रहे हैं प्रयास: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद कोरोना की रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी गंभीर हैं। पोकरण सीएचसी, नोख, नाचना, भणियाणा सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर सभी जगह उपलब्ध करा दिए हैं। वहीं मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए क्षेत्र में काम कर रही कम्पनियों से एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध कराई है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश की जनता को बेहतर एवं समय पर इलाज उपलब्ध कराना राज्य सरकार का प्रथम उद्देश्य है। इसी के चलते विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं में विस्तार कराया जा रहा है। इसमें भामाशाहों का सहयोग लिया जा रहा है। उनका इस प्रकार का सहयोग यक़ीनन मानव जीवन बचाने में अहम योगदान देगा।