कोरोना पॉजिटिव से ठीक होकर फिर, लौटी कोरोना की जंग जीतने
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर कार्यरत चिकित्सा कर्मी ANM मूमल खेतानी कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक लगातार अपनी सेवाएं दे रही है। मूमल खेतानी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डोर टू डोर सर्वे से लेकर पॉजिटिव मरीजों के घर तक पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी लेना और कंटेनमेंट जोन की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करना, साथ ही पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर फेक्चुअल रिपोर्ट बनाने के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच करना एवं दवाइयों के किट वितरण से लेकर लगातार सेवाएं दे रही है।
कोरोना की दूसरी लहर में लगातार टीकाकरण में सेवाएं देने के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गई साथ अपने छोटा बेटा भी कोरोना से संक्रमित हो गये, पॉजिटिव आने के बाद अपने दोनों बच्चों के साथ होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ होकर एक बार से फिर ड्यूटी पर लौट आयी।