मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में ब्लैक फंगस को शामिल कर प्रदेश के अस्पताल सूचीबद्ध किए हैं।
पोकरण/जैसलमेर/ जयपुर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का प्रथम उद्देश्य है। कोरोना जैसी महामारी में आमजन को समय पर कैसे इलाज एवं सुविधाएं मिले इसके लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश की संवेदनशील सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना की रोकथाम को लेकर गंभीर है। पीएचसी, सीएचसी से जिला स्तर के अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हाल ही में सामने आए ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ाई है। आमजन को इसके इलाज के लिए किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था करते हुए तत्काल ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में इसे शामिल किया है। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के बड़े अस्पतालों की सूची भी जारी की है जहां ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। जिस प्रकार जनता ने जन अनुशासन पखवाड़े एवं लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन के सहयोग में साथ दिया था, इसी प्रकार आगे भी अनुशासित रहकर सहयोग करें, हम सब का फर्ज बनता है कि जिले एवं प्रदेश को इस महामारी से मुक्त कराना है।
कोरोना यौद्धाओं का हौसला बढ़ाएं: प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। कुछ दिनों की और बात है। आमजन की सुरक्षा में अपने परिवार को छोड़कर कोरोना यौद्धाओं के रूप में सेवाएं दे रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाई कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कार्मिक, प्रशासन के कार्मिक एवं अधिकारी, एंबुलेंस के चालक और प्राण वायु लाने वाले एंबुलेंस चालक मानव जीवन को बचाने में अहम योगदान दे रहे हैं। इनमें कई कार्मिकों ने एक वर्ष से कोई छुट्टी नहीं ली। फिर भी वे निरन्तर सेवाएं देकर कोरोना को हराने में लगे हैं। उनका हौसला अफ़जाई करने के लिए अपने घरों में रहें, अनावश्यक बाहर न जाएं। सरकारी गाईडलाईन का पालन करें, तभी हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।
इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी: सरकार बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है; कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। जिला स्तर अस्पताल पर मिलने वाली सुविधाएं सीएचसी पर उपलब्ध कराने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं।
ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही आवश्यक जांच की मशीनें भी नई लगवाई जा रही है। ताकि मरीजों को निकटतम बेहतर इलाज मिल सके।