सिवाना बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष मदनदास रामावत नही रहे।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष मदन दास रामावत नाहटा अस्पताल बालोतरा मे कोरोना बीमारी के उपचार के दौरान दुःखद निधन अधिवक्ता समुदाय कि अपूर्णीय क्षति है। यह एक अत्यंत करुणा का विषय है। इन दुखद क्षणों में मदनदास के परिवारजन को शव ले जाने कि अनुमति प्रशासन नहीं दे रहा था, सूचना मिलने पर बार संघ सिवाना के अध्यक्ष लादाराम परमार व सचिव खीमा राम आकबल, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह राठौड़, कैलाश पूरी ने गहन शौक व्यक्त किया तथा इनके प्रयास में बालोतरा प्रशासन व जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष लाधुराम चौधरी और अधिव्क्ता प्रीतम आजाद को अवगत कराया। जिस पर चौधरी ने मानवता का परिचय देकर सेसन न्यायाधीश बालोतरा सूर्य प्रकाश काकरा से सहयोग प्राप्त कर उनके निर्देशन मे बालोतरा प्रशासन से रामावत को चिकत्सकिय सहायता दिलाने में सहायता कि तथा निधन के पश्चात रामावत कि देह को प्रशासन की मौजूदगी मे उनके पैतृक गाँव कपुरिया भेजा गया तथा कपुरिया के संबंधित उपखंड प्रशासन को निर्देश देकर रामावत के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार करवाने हेतु कहा। इस प्रकार अध्यक्ष लाधु राम चौधरी व सेसन न्यायाधीश सूर्य प्रकाश काकरा के अथक प्रयास से मानवता का परिचय देकर अनूठी मिसाल कायम कि है जो पुण्य कार्य किया गया है, यह साधुवाद योग्य है।
"अधिव्क्ता समुदाय उनके समर्पित भावना से किए गए इस पुण्य कार्य हेतु उन्हें सहदल धन्यवाद ज्ञापित करता है।"
खीमा राम आकबल
सचिव बार एसोशिएशन सिवाना