कोविड निरीक्षण अधिकारी सांवरमल रैगर का मोकलसर दौरा
मोकलसर /लतीफ खान
मोकलसर: वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए गठित ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के निरीक्षण के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत मोकलसर में आरएएस सांवरमल रैगर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में संक्रमित एवं आईएलआई मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई l तथा निगरानी टीम को श्वसन प्रक्रिया में सुधार हेतु प्रोनिंग के बारे में जानकारी दी गई l तथा टीकाकरण एवं वर्तमान में गांव में होने वाली शादियों के बारे सूचना प्राप्त की गई l साथ ही संक्रमित मरीज़ के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई l
बैठक में पीईईओ रणछोड़ राम बारड, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह पंवार, एलडीसी वालाराम, कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम मेघवाल, निगरानी टीम के सदस्यों शिक्षक कुमार जितेन्द्र, चंपालाल, मानक चंद, संदीप शर्मा, प्रवीण कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, राजेश सिंह, मदन लाल, पंचायत सहायक पारस मल, रोजगार सहायक हंसा राम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंकर देवी, बदामी देवी, माफी देवी, चंदा देवी, गीता देवी, तारा देवी, पानी देवी, अनीता, काली देवी सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे l