कोरोना से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर सिवाना विधायक ने वितरण किये 5000 मास्क
समदड़ी(बाड़मेर): समदड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे ,राजकीय अस्पताल में कोवि ड केयर सेंटर को देखा ओर स्थानीय चिकित्सको से जानकारी ली,अस्पताल परिसर समदड़ी में ही ग्रनाईटस एसोसियेशन के द्वारा 5 ओक्सीजन मशीन आमजन को दी गया, उसको लेकर अस्पताल चिकित्सको को मशीन सौंपी गया।विधायक सिवाना ने उपस्थति माइनिंग ऑनर्स का आभार जताया,जिन्होंने इस महामारी में जन सुविधार्थ हेल्प की है। पंचायत समिति परिसर में सभी सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य गण, जिला परिषद सदस्य गण ओर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थती में विधायक मद से N-95 मास्क जो पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खरीदे गए हैं उनमें से 5000 मास्क आज समिति समदड़ी के लिए वितरण किए गए, मास्क विकास विभाग को सुपुर्द करके विधायक सिवाना ने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को निवेदन किया कि सभी अब तक के इस कोराना काल में सहयोग कर रहे हैं वैसे ही करते रहे अभी हमे ओर जंग लड़नी पड़ेगी, कोरोना अभी ख़तम नहीं हुआ है सावधानी रखे ,नियमो की पालना करे,सरकार की निर्धारित गाईड लाईन की पालना से ही हमारी सुरक्षा हो सकेगी।
विधायक सिवाना ने बताया कि आपके दिए गए पदभार से ही यह मास्क दिए जा रहे है सभी ग्रामीण मास्क का ही प्रयोग करे ,बिना मास्क कोई भी बहार नहीं निकले,सावधानी ही बचाव है।समदड़ी क्षेत्र के सभी सरपंच ओर डेलिकेट सदस्यों को ग्राम वार मास्क वितरण किए गए।उपस्थिति जन प्रतिनिधियों ओर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ पेयजल,ओर प्रशासन के लोगो द्वारा किए जा रहे बर्ताव को लेकर चर्चा भी रखी।जिसमे सभी को सहयोग करने की अपील भी की ओर साथ में यह भी निर्णय लिया कि किसी के साथ गलत ,अनलीगल बर्ताव भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास अधिकारी समदड़ी से मास्क वितरण करने को लेकर प्रबन्धन करने को बोला गया ओर मास्क की जरूरत पड़ने पर ओर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। प्रोग्राम में माइनिंग एसोसियशन से केलाशसिंह , पीरसिंह ,डॉक्टर नागल, विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी, समिति समदड़ी प्रधान, उप प्रधान, पूर्व उप प्रधान, पारस प्रजापत, सरपंच गण, उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, जिला परिषद सदस्य गण, बाबू भाई समदड़ी, अशोक संत, मांगीलाल संत,रमेश अजीत, सुरेन्द्र चारण, खेतसिंह कोटडी,वाली शंकर, पदमा राम सेवालि, मांगीलाल सेवाली ,हनुमान छीयाली, गणपत मेहता, दिलीप भाटी, सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।