विधायक सिवाना ने सिणधरी की 27 ग्राम पंचायतों के लिए विधायक कोष से 5000 मास्क (N-95) दिए
सिणधरी(बाड़मेर):सिवाना विधायक सिवाना हमीरसिंह भायल आज गुरुवार को सिणधरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। वही आज उपखंड कार्यालय सिणधरी पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली, सिणधरी क्षेत्र में सभी गांवों की covid -19 को लेकर समीक्षा की ओर प्रशासन के सभी अधिकारियों को आवश्यक प्रबन्धन करने को लेकर धन्यवाद भी दिया, साथ ही भामाशाहों का आभार जताया एवं मेडिकल टीम को विशेष आभार व्यक्त किया।
विधायक सिवाना ने सिणधरी की 27 ग्राम पंचायतों के लिए विधायक नियंताश कोष से 5000 मास्क(N-95) दिए, जो आमजन के लिए काम में लिए जाएंगे। आज विधायक ने सिणधरी ब्लॉक के विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार ओर सभी कोराना वारियर्स एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मास्क विकास विभाग को सुपुर्द किए, जो कि ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच ओर स्थानीय कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में गांवों में लोगो को वितरण किए जाएंगे जिससे covid-19 का संक्रमण कम हो सके।
विधायक सिवाना ने आज सिणधरी कोराना केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया,जिसमे हर पेशेंट से बातचीत की, साथ में मेडिकल टीम भी रही ,उनसे मेडिकल सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की ओर प्रबन्धन को लेकर सभी का आभार भी प्रकट किया। विधायक के साथ उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार ,ब्लॉक सी एम एच ओ,चिकित्सा टीम,विकास विभाग से लेखाकार,जबरसिंह जय राम, निम्बा राम, पवन लखारा, हंसराज प्रजापत, राजूसिंह सोढ़ा, मगाराम, ईश्वर लाल प्रजापत सहित भारतीय जनता पार्टी के सिणधरी मण्डल के कार्यकर्ताओ सहित जनप्रतिनिधि साथ रहे।