100 बैड का ऑक्सीजन मय कोविड सेंटर खोलने के लिए जिला प्रमुख को सौपा ज्ञापन
सिवाना(बाड़मेर): श्री व्यापार संघ अध्यक्ष व समाजसेवी महेश कुमार नाहटा ने उपखंड मुख्यालय पर 100 बैड का ऑक्सीजन मय कोविड सेंटर खोलने के लिए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र सिवाना में पिछले एक माह में अनुमानित दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमितो की मृत्यु प्राथमिक उपचार के अभाव एवं ऑक्सीजन की अनउपलब्धता की वजह से हो गई है तथा 500 से अधिक संक्रमित आज भी सरकारी सुविधाओं के अभाव में घरेलू उपचार के भरोसे है। स्थानीय उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों एवं कर्मचारियों के अभाव के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों को बालोतरा एवं जोधपुर रेफर किया जा रहा है, जिससे मरीजों कि बीच रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है! आमजन की सुविधा एवं कोरोना मरीजों के उपचार हेतु अविलंब 100 बेड का ऑक्सीजन मय कोविड- सेंटर एवं डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति कर आमजन को राहत पहुंचाने का मांग की। उपखंड मुख्यालय पर कोविड सेंटर खोलने में एवं उनके संचालन में श्री व्यापार संघ सिवाना एवं लीलादेवी संपतराज जिनाणी बागरेचा चैरिटेबल ट्रस्ट, सिवाना - बैंगलोर के द्वारा हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।