जैसलमेर: जैसलमेर की राजनीती में अब तक का सबसे बड़ा नाम रहे और सरहद के सुल्तान नाम से मशहूर गाजी फकीर का सोमवार देर रात को निधन हो गया।
गाजी फकीर लंबे समय से बीमार थे ओर जोधपुर के शुभम अस्पताल में इलाज़ चल रहा था, इलाज के दौरान गाजी फकीर ने अंतिम सांस ली।
सोशियल मिडिया पर इस बात की खबर है। की लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे सरहद के सुल्तान और जैसलमेर कांग्रेस बड़े नेता गाजी फकीर का निधन हो गया हैं। गाजी फकीर की निधन से जुडी खबर अपनी सोशियल मिडिया पर धनाऊ प्रधान शम्मा बानो और आलमसर सरपंच और मुस्लिम समाज के पीर मिठन शाह शेयद ने दी है। बताया जा रहा हैं की गाजी फकीर लम्बे समय से अस्वस्थ थे। जिसके चलते सोमवार को उनकी और ज्यादा तबियत बिगड़ गई और देर रात गाजी फकीर ने अंतिम साँस ली।