मोकलसर/लतीफ खान
मोकलसर - वैश्विक महामारी COVID-19 की वर्तमान परिस्थितियों के मध्य नजर राज्य सरकार घोषित " ज़न अनुशासन पखवाड़ा" के दौरान वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र "जीत" द्बारा संचालित सोशल मीडिया का चर्चित प्लेटफार्म "जीत के अल्फाज़" यू ट्यूब चैनल द्बारा विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l जिसके अंतर्गत कोरोना बचाव पर जागरूकता संदेश हेतु ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया l ऑनलाइन पोस्टर्स प्रतियोगिता में नौ बालिकाओं ने भाग लिया l व्याख्याता श्री ओम प्रकाश पटेल और जगदीश विश्नोई के ऑनलाइन आंकलन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर जिसमे प्रथम स्थान पर बालिका विद्यालय मोकलसर की छात्रा नीतू, द्वितीय भूमिका सोनी और तृतीय स्थान निहारिका शर्मा खंडेला, सीकर ने प्राप्त किया l शेष बालिकाओं गौरी सोनी, मोनिका वैष्णव, वर्षा सुथार, दीपिका जांगिड़, रिंकू, मानवी बारूपाल ने भी विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से कोरोना बचाव पर बेह्तरीन जागरूकता संदेश दिया l जीत के अल्फाज़ यू ट्यूब चैनल के संचालक कुमार जितेन्द्र "जीत" ने सभी बालिकाओं के कार्य की प्रशंसा की गई l और विजेताओं को बधाइयाँ दी गई l