शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें, देश सेवा में हमेशा आगे बढ़े: कुसुमलता चौहान
सिवाना(बाड़मेर): आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिवाना कस्बे में शहीद दिवस के अवसर पर उपखण्ड मुख्यालय पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सिवाना कस्बे में आज मंगलवार को सांय 6 बजे से 6.45 बजे तक विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रओं द्वारा अम्बेडकर सर्कल से गांधी चौक तक अंहिसा यात्रा निकाली गई, अहिंसा यात्रा में छात्र-छात्राओं के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे ओर तख्तियां लेकर देशभक्ति और स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने व अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने के संदेश दिये। वही इस मौके पर उपस्थित सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
कस्बे के गांधी चौक पर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को देश सेवा में आगे बढ़ना चाहिए। वही इस दौरान सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि देश की आजादी के लिए भारत मां के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुती दी है जिसमें से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु भी एक हैं जिनको हम हमेशा याद करते रहेंगे ऐसे वीर शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि शहिदों का आज़ादी में ओर देश की सुरक्षा में जो बलिदान दिया गया है उनको ओर उनके योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर सिवाना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चौधरी, युवा नेता पहाडसिंह, मनोहर दास वैष्णव, हितेश अग्रवाल, सुमेर सिंह सिणेंर, लच्छीराम माली सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थें।