युवा भामाशाह ने बालिका विद्यालय में अन्न भंडार की टंकी भेंट की
मोकलसर: मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में शनिवार को युवा भामाशाह गजेंद्र सुथार ने अन्न भंडार के लिए टंकी भेंट की गई l ज्ञात हो कि बालिका विद्यालय में हाल ही में पंछियों के लिए प्रतिदिन एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं द्बारा लाए जाने वाले अन्न के भंडारण के लिए एक क्विंटल की टंकी भेंट की गई l प्रेरक वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र की प्रेरणा से युवा भामाशाह गजेंद्र सुथार विद्यालय के लिए हर पल सहयोग प्रदान करते रहते हैं l इससे पहले भी सुथार ने इसी विद्यालय को पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए पानी की नली भेंट की थी l विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने युवा भामाशाह के बेहतरीन सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया l इस अवसर व्याख्याता जगदीश विश्नोई, ओम प्रकाश पटेल, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, मांग सिंह भायल, हीरा राम गर्ग, शारीरिक शिक्षिका रेखा जाट, सुमित्रा बाई मीणा, मोहनी गोदारा, लिपिक जेठु सिंह, मुकेश रॉयल, च. श्रेणी. कर्मचारी सागर बाई, तुलसी बाई सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे l