बालिका विद्यालय मोकलसर में प्रतिदिन एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम का शुभारंभ
मोकलसर(सिवाना): मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में मंगलवार को प्रतिदिन एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l बालिका विद्यालय में कार्यरत गणित के वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र के निर्देशन में कक्षा 9 वीं की छात्राओं के विशेष सहयोग से एक चबूतरा और मिट्टी के परिंड़े लगाकर प्रतिदिन एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई l कुमार जितेन्द्र ने बताया कि बालिका विद्यालय पहाड़ी की तलहटी में स्थित होने के कारण पंछियों का अधिकांश बसेरा यही होता है l तथा ग्रीष्मकालीन के वक़्त को देखते हुए पंछियों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए विद्यालय की सभी बालिकाएं प्रतिदिन अपने से घर केवल एक मुट्ठी अन्न लेकर आएगी l जिसको विद्यालय में लगाए गए चबूतरे पर डाला जाएंगा l जिससे आसपास के पंछियों को दूर दूर भटकना नहीं पड़ेंगा l
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सभी बालिकाओं और स्टाफ को बधाई दी गई l कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता जगदीश विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, मांग सिंह भायल, हीरा राम गर्ग सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे l